जमशेदपुर : 21 और 22 मई को रांची में आयोजित स्टेड चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर से 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. वूशु प्लेयर्स ट्रेनिंग सेंटर डिमना क्लब मानगो से 9 खिलाड़ी इस टीम में शामिल है. इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने एवं उनके मार्गदर्शन के लिए डिमना क्लब ट्रेनिंग सेंटर में उमा हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ओमप्रकाश ने खिलाड़ियों से मुलाकात किया और उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान डिमना क्लब की तरफ से डॉ ओमप्रकाश को अंगवस्त्र ओढ़कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
डॉक्टर ओमप्रकाश ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन कर और मेडल जीतकर आने की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने डिमना क्लब से ऐसे बच्चों को गोद लेकर उनका भविष्य बेहतर करने के लिए हमें प्रस्ताव दिया जो बच्चे गरीब परिवार से है. आने वाले दिनों में बेहतर शिक्षा और खेल जगत में आर्थिक तंगी के कारण आगे बढ़ नहीं सकते जिनके परिवार वाले उनके बेहतर शिक्षा और बेहतर उज्जवल भविष्य बनाने में सक्षम नहीं है. वैसे बच्चों को उमा हॉस्पिटल के द्वारा गोद लेकर बच्चों के भविष्य को बेहतर करने के लिए सहयोग प्रदान करेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से बच्चों को शुभकामनाएं देने के लिए, कोच विजय सोय के साथ राधे प्रमाणिक, मोहम्मद तहसीन हाशमी, किशोर भूईयां, गुरुपोदो हेंब्रम, विनय कुमार, लोबिन माझी, सूरज हंसदा आदि मौजूद थे।
Advertisements