REPORT BY ALOK SHARMA … JAMSHEDPUR : परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह चौक के पास स्थित सरोज वस्त्रालय (रेडीमेड कपड़े की दुकान) में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई. अगलगी की इस घटना में दुकान में मौजूद कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. दुकान से धुआं उठता देखा कुछ लोगों ने दुकान के मालिक दीपक कुमार को इसकी जानकारी दी. वे भागते हुए शनिवार की तड़के 3 बजे मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां 4 बजे मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका. दीपक कुमार ने बताया कि इस घटना में उनका लगभग 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात में उन्हें आग लगने की जानकारी मिली. आज दुकान में पूजा होनी थी. दुकान का मेन स्विच भी ऑफ था, ऐसे में आग कैसे लगी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
Advertisements