जमशेदपुर : जमशेदपुर में होली महापर्व के शुभ अवसर पर शहर के उधोगपति सह समाजसेवी विक्रम शर्मा के प्रेरणा से प्रेरित होकर उनके शुभचिंतकों, समर्थकों एवं उन्हे अपना आदर्श मानकर चलने वाले युवाओं के द्वारा सुंदरनगर स्थित चेशायर होम (अनाथ आश्रम) में वहां के निःशक्त बच्चों, महिलाओं और पुरूषों के साथ हर्षोल्लास और धूमधाम से होली महापर्व मनाया गया।
बच्चों और आश्रम के सभी लोगों के बीच पुआ-पकवान, मिठाईयां, फल, दहीबडा तथा शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया. वहां के बच्चे और उपस्थित सभी लोगों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी गई और खुशियों का इजहार किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र प्रधान ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के महामंत्री अविनाश सिंह, राकेश पांडेय, आकाश गौरव, जय प्रकाश शर्मा, मालविंदर सिंह, बाबजी राव, बिनोद सिंह, सनोज कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में नेतृत्वकर्ता धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि हमलोगों ने विगत 21 फरवरी 2025 को विक्रम शर्मा का जन्मोत्सव इन्ही बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया था उसी समय से यहां के बच्चे और सभी लोगों से हम सभी को लगाव हो गया और हम सभी विक्रम शर्मा के समर्थकों ने यह निर्णय लिया है कि हमलोग सभी पर्व-त्योहार इन बच्चों के बीच मनायेंगे और हर विशेष अवसर पर हमारी खुशनुमा उपस्थिती चेशायर होम के बच्चों के बीच होगी।