जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित न्यू डीएस फ्लैट सामुदायिक विकास भवन प्रांगण में मुखी समाज झारखण्ड प्रदेश एवं केबुल मुखी समाज के सयुक्त बैनर तल्ले एक प्रेस वार्ता कर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का सम्बोधन करते हुए जिला अध्यक्ष सागर मुखी, आयोजक संजय मुखी, प्रवक्ता शम्भु मुखी डूंगरी ने कहा की हर साल की भांति इस साल भी मुखी समाज झारखण्ड प्रदेश एवं केबुल मुखी समाज सयुक्त बैनर तल्ले आगमी 27 अप्रैल 2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के 134 वी जयंती बड़े हर्षउल्लास के साथ डॉ अम्बेडकर के नाम 11111 दीप जलाकर चारो तरफ लाइटिंग सजा एवं रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम तथा आतिशबाजी के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर अतिथियों मे अमर कुमार बाउरी पूर्व विधयाक सह नेता प्रतिपक्ष भाजपा, राकेश्वर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष इंटक, अमरप्रीत सिंह काले प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, सुबोध श्रीवास्ताव जिला अध्यक्ष जदयू, सुनील चौधरी नगर पुलिस उपाधिक्षक एवं मुखी समाज प्रदेश तथा जिला के विभिन्न क्षेत्रो के मुखियागण उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भास्कर मुखी, सागर मुखी, संजय मुखी, शम्भु मुखी डूंगरी, त्रिनाथ मुखी, संदीप मुखी, मनोज मुखी, नितिन मुखी, बिट्टू मुखी, विकाश मुखी, सूरज करुआ, सुरेश मुखी, बैजनाथ करवा, देव मुखी, राजु मुखी, संजय कंसरी कुंदन मुखी आदि उपस्थित थे।