जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन प्रेस क्लब प्रांगण साकची जुबली पार्क गेट के समक्ष किया गया. इस अवसर पर सचिव विनय पूर्ति ने ध्वजारोहण किया. श्री पूर्ति ने वीरों की शहादत को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बरकरार रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे, संरक्षक ब्रजभूषण सिंह, संरक्षक जयप्रकाश राय, जयेश ठक्कर, नानक सिंह, अजय महतो, संदीप स्वर्ण, स्वास्थ मंत्री के प्रतिनिधि शाहनवाज खान, रतन सिंह, भादो माझी, विद्या सिंह, नीरज पाराशर, अमजद खान, मो. अकबर, रगाधर नंदा, मनोज सिंह, राघवेंद्र, मनोज रजक, राजेश कुमार लाल दास, अभिषेक पीयूष, एस.एन दूबे, विनीता सिंह, इम्तियाज इंटू, गुड़िया सिंह, अंतरा बोस, सीएच राममूर्ति, अरिंदम दा, मो रफीक, प्रसनजीत, नवीन कुमार, श्याम सिंह, सरफराज गोलू, विनोद रविदास, रंजन झा, राजेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, चाणक्य शाह, अभिषेक सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
JAMSHEDPUR : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने प्रेस क्लब के प्रांगण में किया ध्वजारोहण सचिव विनय पूर्ति ने कहा…
Advertisements