जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के टाटानगर रेलवे स्टेशन से देर रात जीआरपी और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के पश्चात पता चला कि तस्कर अपने साथ करीब 17 किलो गांजा लेकर आया है। इसके बाद प्रशासन द्वारा गंज को भी जप्त कर लिया गया अब उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने का काम किया जा रहा है।

पूछताछ के मुताबिक गिरफ्तार पलामू हरिहरगंज का उदय कुमार उर्फ मंटू ने पुलिस को बताया कि वह उड़ीसा के जरपाड़ा रेलवे स्टेशन से गंजा को ट्रेन पर लोड कर पहुंचा था जहां उसे गांजा को डाल्टनगंज लेकर जाने की योजना थी। इसके पहले ही वह पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। मंटू ने पुलिस को यह भी बताया कि वह कुछ माह से यह धंधे में लिफ्ट था। वह गंज को डाल्टनगंज के सप्लायरों को देने के लिए लेकर जा रहा था और अब पहली बार पुलिस के गिरफ्त में आया है।



