जमशेदपुर : यूएफसी फैमली गोलमुरी के द्वारा लगातार पांचवे वर्ष भी गोलमुरी स्थित यूएफसी मैदान मे दो दिवसीय नॉक आउट फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन शनिवार कों हुआ. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने किया. मौके पर यु.एफ.सी फैमिली के अध्यक्ष शाही आदिल ने उन्हें शाल ओढ़ाकार सम्मानित किया, वहीँ मुख्य अतिथि ने तमाम खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया, साथ ही गुब्बारा उड़ाकर एवं फुटबाल कों किक मारकर खेल की शुरुवात की गई।
दो दिवसीय इस टूर्नामेंट मे कुल 32 टीमें शामिल हो रही है जो झारखण्ड राज्य के अलावे दूसरे राज्यों से भी यहाँ पहुंचे हैं, कल रविवार कों इसका समापन होगा जहाँ विजेता टीम को 120000 की इनामी राशि उपविजेता टीम को 80000 की इनामी राशि, तीसरे विजेता कों 35000 इनामी राशि एवं चौथे विजेता कों 25000 इनामी राशि के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा।