जमशेदपुर : मानगो निवासी जसवीर ने पारिवारिक विवाद में अपने ऊपर पेट्रोल डाल किया आत्महत्या का प्रयास. जिसे परिवार के लोगो ने आनन फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने इलाज के बाद बताया इनका शरीर का कुछ हिस्सा जल चुका है मगर डॉक्टर इलाज में जुटे है । जहा उनके मां और परिजन का रो रो कर बुरा हाल है वही मां और मित्र ने बताया पेशे से वह गाड़ी चालक है जो अचानक परिवारी विवाद के बाद सड़क पर निकला और अपने ऊपर पेट्रोल डाल आग के वाले किया जिसको किसी तरह उठा कर अस्पताल पहुंचाया गया जहा फिलहाल इसका इलाज चल रहा है।
Advertisements