जमशेदपुर। परसुडीह के कीताडीह निवासी शहजादा खान नामक व्यक्ति के विरुद्ध एक पीड़ित महिला ने एसपी से गुहार लगाकर मदद मांगी है। जिसमें उसने बताया है कि शहजादा खान ने पहली पत्नी को तलाक देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसका इज्जत के साथ जेवर और रुपए लूट लिया। अब विवाह से मुकर गया है उसे छोड़कर हल्दीपोखर के एक तीसरी महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया है। वह वहीं रह रहा है। महिला ने एसपी को बताया है कि 19 साल तक उसके इज्जत के साथ खिलवाड़ करने के बाद शहजादा ने बीच मझधार में छोड़ कर चला गया है। जीवन यापन का जो साधन था रुपए और जेवर वह भी ले भागा है। रुपए और जेवर मांगने पर शहजादा जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसलिए उसे न्याय दिलाया जाए।
Advertisements