जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के लिए लगभग ढाई दशकों तक बतौर निजी सचिव योगदान देने वाले मनींद्र कुमार चौधरी जी के निधन की अप्रिय समाचार मिली है. आज सुबह मस्तिष्क आघात होने पर उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इलाज के क्रम में ही उन्हें हृदय आघात हुआ, जिसके पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. इस स्ताब्धकारी समाचार से समूचे भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, आज का दिन बहुत दुखदायी है जब मै हॉस्पिटल में उनको देखने गया था तब उसी समय दो बार हृदय आघात की जानकारी डॉक्टरों द्वारा प्राप्त हुई थी और डॉक्टरों ने अंतिम समय की जानकारी दे दी थी, चौधरी जी बहुत ही सहयोगात्मक व्यक्ति थे, उनका जाना सभी के लिए दुखदायी है।
Advertisements