जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की कल दिनांक 8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आजसू पार्टी द्वारा आहूत निर्मल डहर सह संकल्प यात्रा में आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत सभी विधायक और सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का आगमन है जिसके स्वागत में मेरे द्वारा बागे जमशेद चौक से रंकनी मंदिर तक स्वागत में कट आउट लगाया गया है , जो कही 2 खंभे तो कही तीन खंभों के बीच दूरी बना कर लगाया गया है , जिसे झामुमो नित सरकार और उसके नुमाइंदे मुख्यमंत्री के कटआउट लगा ढकने का कार्य कर रहे है ताजुब इस बात का है की बीच के दो तीन खंभों में मुख्यमंत्री का कटआउट नही लगाया गया है बल्कि जहा मेरा लगा हुआ है वही लगाया गया है इन सारे प्रकरण से मुझे लगता है आजसू पार्टी के लोकप्रियता और मेरे पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के कार्यक्रम से भयभीत होकर वर्तमान सरकार और उसके पदाधिकारी कर रहे है लेकिन इससे मेरे सुप्रीमो सुदेश महतो अथवा मेरे पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और जिला अध्यक्ष के मान सम्मान पर असर नहीं पड़ेगा। इस तरह के घृणित मानसिकता से झामुमो को उबरना चाहिए और भविष्य में इस तरह के आचरण से परहेज करना चाहिए अन्यथा इसका माकूल जबाव देने को आजसू सक्षम है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
झामुमोनित सरकार चिन्हित कर मेरे द्वारा लगाया कटआउट को ढक दिया है : अप्पू तिवारी
Advertisements