जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में कबीर नगर रोड नंबर 15, क्रॉस रोड नंबर 1 के मोहम्मद अहमद के पत्नी और बच्चे को लेकर सरायकेला खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल को एक लेटर दिया गया। क्योंकि कबीर नगर रोड नंबर 15 क्रॉस रोड नंबर 1 कपाली सरायकेला खरसावां के मोहम्मद अहमद का आंधी तूफान में मकान गिर गया था। मोहम्मद अहमद ने इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान को दी मौलाना अंसार खान मोहम्मद अहमद के मकान पर पहुंचे जो मकान गिर चुका था। जिसके चलते उन्हें दिन और रात बिना छत के जिंदगी गुजारना पड़ रहा था। विधायक प्रतिनिधि अंसार खान मंत्री बन्ना गुप्ता के पास लेकर पहुंचे। मंत्री बन्ना गुप्ता ने फौरन कार्रवाई करते हुए सरायकेला खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल को लेटर लिख कर दिया गया। जो आज मौलाना अंसार खान ने सरायकेला जाकर उपायुक्त महोदय को लेटर को दिया गया। मोहम्मद अहमद और उनकी वाइफ रुखसाना बेगम और बच्चों ने बन्ना गुप्ता का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया। मौलाना अंसार खान के साथ समाजसेवी कार्यकर्ता दानिश परवेज, एहतेशाम अली, रुखसाना बेगम, मोहम्मद अली इमाम, नातिक अनसार मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सरायकेला-खरसावां उपायुक्त अरवा राजकमल से मिले मौलाना अंसार खान…पत्र के माध्यम से बताई समस्या….
Advertisements