जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत शांतिनिकेतन एक ब्लॉक निवासी 40 वर्षीय आशीष चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशीष का शव उनके कमरे में फंदे से लटका पाया गया। जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय लोगों की मदद से फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष अकेले ही रहते थे। वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। देर शाम उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशीष ने गमछे के सहारे पंखे से फांसी लगाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements