जमशेदपुर:-पूर्वी सिंहभूम जिले का आईएससी टॉपर सागर सहिस को उनके गांव लावा स्थित हरि मंदिर पहुंचकर विधायक मंगल कालिंदी ने दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में लड्डू खिलाकर बधाई दी एवं आगे की पढ़ाई हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उन्हें एक कलाई घड़ी का उपहार देकर सम्मानित भी किया।मौके पर प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, बृंदावन दास, देवनाथ दास, तपन गोराई, महेश्वर दास, दीपक गोराई, सुशांत मल्लिक, संजय सिंह, सुजीत महतो, विजय कुमार पंडित, श्रीपति कुंभकार, पूर्णचन्द्र गोराई, कालीपद सहिस व श्यामल गोराई के अलावे काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थे।
Advertisements