JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के गोलमूरी मे पिछले 16 वर्षों से रमजान के मौके पर लगातार गोलमुरी मुस्लिम बस्ती में टीबीसी क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस साल भी रमजान के महीने मे क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन गोलमुरी मुस्लिम बस्ती मे किया गया जिसमे जमशेदपुर के अलग अलग हिस्सो से आये लोगो ने हिस्सा लिया, वही क्लब के सदस्य शाही आदिल ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़ारो की संख्या मे लोग यहा इफ्तार पार्टी मे शामिल हुए है और सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम का आयोजन क्लब पिछले 16 वर्षो से लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा है और आने वाले समय मे टीबीसी क्लब के लोग और भी भव्य व शानदार तरीके से इफ्तार पार्टी का आयोजन करेगी।
इस आयोजन को सफल बनाने मे रूप से शाही आदिल, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शारिक, शदाब ख़ान, अब्दुल ख़ातिब, शेख शोएब, शेख दानिश, राहिल, राजा, ईहतशाम, नज़्मी, नज़ीर, अफ़रोज़, मंज़र, अफ़रोज़ आलम, इमरान, तोहिद, शाहबाज़, सैबी, लोरी, भोलू सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements