जमशेदपुर । टाटा स्टील लिमिटेड परिसर में स्थित आर एम एम यू ए ई कार्यालय में एम एस यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस के तत्वधान में आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 191 कर्मचारी एवं पदाधिकारियों की रक्तचाप , हिमोग्लोबिन , मधुमेह (डायबिटीज) इत्यादि की जांच की गयी। कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश ने बताया कि एम एस यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस कर्मचारियों के लिए प्रत्येक 3 माह में स्वास्थ्य जांच शिविर आहूत किया जाता है . जिससे कि कंपनी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्वस्थ एवं निरोग रह सके. मौके पर दिनेश संथालिया , धूर्व संथालिया , अरविंद कुमार सेफ्टी हेड , सुदीप कुमार ऑपरेशनल हेड , अमित गुप्ता ऑपरेशन हेड उपस्थित थे। इसके अलावा मेडिकल टीम से पार्था बनर्जी , रानी कुमारी सोनी का स्वास्थ्य शिविर में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एम एस यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस ने टाटा स्टील लिमिटेड परिसर में लगाया स्वास्थ्य शिविर
Advertisements