जमशेदपुर : बारीडीह मुखी समाज के द्वारा मुखिया चुनाव कराया गया. जिसमें कुल 378 वोटर थे. कुल 295 वोटरों ने मत डाला. जिसमें मुखिया पद के प्रत्याशी नितिन मुखी को 205 मत, विश्नाथ मुखी को 88 मत मिला और महामंत्री में अनिकेत उर्फ सुन्नी मुखी को 173 मत मिला, भरत मुखी को 122 मत मिला इस तरह नितिन मुखी तीसरा बार मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए. यह चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान सुकरू मुखी, राजू मुखी, मोहन मुखी, राजा मुखी सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements