जमशेदपुर : जमशेदपुर के विभिन्न मस्जिदों में रमजान के पाक माह के अंतिम जुमे पर हजारों रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की नमाज अदा करने के लिए शहर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के मस्जिदों में हजारों नमाजी पहुंचे।
रमजान के पाक महीने के अंतिम जुमे पर मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मस्जिदों में शुक्रवार को रोजेदारों ने ‘अलविदा जुमे’ की नमाज अदा की अंतिम जुम्मे पर रोजेदारों में जबरदस्त उत्साह दिखा. इस दौरान शहर व आसपास के मुस्लिम बहुल इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किये गए थे. अलविदा नमाज के साथ ही अब ईद की दस्तक हो गई है।
वैसे खासकर जुमे के दिन मस्जिदों में काफी भीड़ रहती है. शुक्रवार को अंतिम जुमे पर कुछ ऐसा ही मंजर दिखा. काफी तादाद में रोजेदार मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा कर खुदा की बंदगी की. साथ ही नेकी व सलामती की दुआ मांगी शहर के साकची स्थित जामा मस्जिद, मानगो का बारी मस्जिद, गोलमुरी मस्जिद, धतकीडीह मक्का मस्जिद के अलावा पूरे जिले के सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारो की भीड़ उमड़ी।
Advertisements