जमशेदपुर:-जुगसलाई विधानसभा प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग पंचायत विष्णु पथ रोड न॰ 1 गरूड़बासा प्रकाशनगर टेल्को में विजय शर्मा के घर से प्रेम रजक के घर तक पेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन माननीय विधायक #श्रीमंगलकालिन्दी_जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
मौके पर कृष्णा लोहार, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, वार्ड सदस्य रानीता सोरेन, वार्ड सदस्य सरिता हो, वार्ड सदस्य सिन्धु देवी, सुनील कर्मकार, विद्युत सेन गुप्ता, बबलू कर्मकार, रमेश लोहार, महाराज कर्मकार, भोजय सोरेन, मंगल लोहार, अजय, सुजित, रोनित, मीठू, सूरज, पंकज कुमार शर्मा, शीतल कुमारी एवं स्थानीय उपस्थित थे।
Advertisements