Cricket news : महिला प्रीमियर लीग के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुकाबला गुजरात जाएंट्स से हुआ। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने 11 रन से इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। लगातार दो मैचों में हार के बाद उसका खाता खुला है। दूसरी ओर, आरसीबी की टीम लगातार तीसरे मैच में हारी। गुजरात ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
प्लेइंग इलेवन में नहीं थी अश्विनी कुमारी लेकिन सब्टीट्यूट के तौर पर वह मैच में फिल्डिंग कर सबका दिल जीत ली….
गोविंदपुर की क्रिकेटर अश्विनी कुमारी के मह्तवपूर्ण कैच से वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने पहली जीत का स्वाद चखा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में 24 रन बचाने का काम एनाबेल सदरलैंड के जिम्मे था। ओवर की पहली गेंद पर पूनम खेमनर सब्सीट्यूट अश्विनी कुमारी के हाथों कैच आउट हुई। अगली दो गेंदो पर मात्र दो रन आई. ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयांका पाटिल ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा. अगली गेंद पर श्रेयांका ने चौका लगाया लेकिन खेल अब आरसीबी की पहुंच से बाहर जा चुका था। अश्विनी का कैच गुजरात की जीत में मिल का पत्थर साबित हुआ।