जमशेदपुर : धनबाद से जमशेदपुर आजाद बस्ती आ रहे एक परिवार को बोडाम के बोटा में एक तेज रफ्तार डम्फर ने रौंद दिया जिसमे एक महिला के साथ एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. जहाँ घायल पति जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार हो कर धनबाद से जमशेदपुर लौटने के कर्म में घटना घटी जहा पीछे से एक माल वाहक गाड़ी डंफर धक्का मार फरार हो गया जहा स्थानीय लोग इस दर्दनाक हादसा को सड़क पर उतर हंगामा किए जिनका कहना था बड़ी बड़ी गाड़िया आखिर इस क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों चलती है जिस पर रोक लगनी चाहिए।
Advertisements