जमशेदपुर : वन विभाग दलमा में सफारी टूरिज्म की शुरुआत कर रहा है। इसके लिए लागत से 6 वाहन खरीदे गए हैं। रांची से आए वन विभाग के चीफ कंजरवेटर आफ फॉरेस्ट वाइल्डलाइफ एसआर नटेश ने बुधवार को बताया कि दलमा घूमने के लिए पर्यटकों को सफारी की बुकिंग ऑनलाइन करनी होगी। इसके लिए वेबसाइट विकसित की जा रही है। जल्द ही वेबसाइट को लांच किया जाएगा। एसआर नटेश ने बताया कि बहुत दिनों से मांग की जा रही थी कि दलमा में सफारी टूरिज्म शुरू किया जाए। इसलिए वन विभाग ने अब इसे शुरू करने का फैसला किया है। एक महीने के अंदर दलमा में सफारी टूरिज्म शुरू कर दिया जाएगा। इसमें माकूलाकोचा से दलमा टॉप तक पर्यटकों को ले जाया जाएगा।
Advertisements