जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति जमशेदपुर महानगर समिति द्वारा साकची स्थित कार्यालय में करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह का स्वागत किया गया साथ ही उन्हें अंगवस्त्र और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर महानगर समिति से ललित राव ने बताया कि अपनो के बीच से कोई समाजिक कार्य करता है और वैसे व्यक्तियों को जिन्हे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है तो खुशी होती है और आज इस ख्याति में नाम जुड़ा बड़े भाई विनय सिंह जी का और इनके कार्य शैली से समाजिक ख्याति बढ़ती है।
सम्मान पाकर अभिभूत हुए विनय सिंह ने कहा की देश के हर कोने में आप चर्चे और पहचान बना लीजिए लेकिन जब आपके अपने जबतक सम्मान नही देता है आपको आपके घर में सम्मान नही मिलता है तबतक आपके कार्य क्षमता और कार्य कुशलता का अवलोकन नही होता है और करनी सेना एक राष्ट्रीय स्तर का समाजिक संगठन है जो समाज में दबे कुचले लोगो के आवाज बनकर उनके आसुओं को पोछने का कार्य करती है साथ ही समाज में वैसे महापुरुषों का सम्मान करने और उनके द्वारा किए कार्य को समाज के बीच में रख आने वाली पीढ़ियों को अवगत कराती है ताकि आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वजों के साथ साथ समाजिक कुरूतियो को खत्म करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेगी और समाज में भेदभाव आपसी द्वेष मिटाने में सफल होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अभिभावक वीर कुमार सिंह, युवा साथी ललित राव, राहुल दुर्गे, सनी, विक्की, अमन, कुलदीप, चुनमुन, पीयूष, संजय, कुणाल, रोहित, विकास एवं अन्य सैकड़ों युवा साथी मौजूद रहे।