जमशेदपुर : वंडर विमेन सोसाइटी के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन संस्था के संस्थापक गुड्डी सिंह के निवास स्थान पर मीरा सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमे फन गेम्स मॉडलिंग, मेंहदी, गायकी, डांसिंग का प्रतियोगिता रखी गई। समिति की सभी सदस्यों ने घरेलू महिलाओ की तरह कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु सहभागिता निभाई साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ केक कटिंग से हुआ समिति के सभी सदस्य ने खूब मस्ती किया जिसमें बच्चों ने भी खेल और गायकी और नृत्य में भाग लिया खानपान के साथ कार्यक्रम में विजेता के तौर पर गुडी सिंह को सावन क्वीन मीरा सिंह और कोमल को आपसी विचार से चुनाव किया गया।
Advertisements