जमशेदपुर : श्रीराम सेना की टीम ने किया बाबा अमरनाथ (बाबा बर्फानी) का दिव्य दर्शन इसमें मुख्य रूप से सोनू सिंह संस्थापक सह प्रमुख दर्शन करने वालों में मुख्य रूप से दीपू मिश्रा, कल्याण माल, राजा दा, शिव शंकर भोले, अमित सिंह, रवीश सिंह शामिल है. श्रीराम सेना की टीम ने 1 जुलाई को पहले जत्थे के साथ पहलगांव (चंदनवाड़ी) से यात्रा शुरू करके 2 जुलाई को बाबा बर्फानी का दिव्य दर्शन किया और राम सेना की पूरी टीम ने सभी सनातन धर्म और पूरे झारखंड वासियों के उत्थान के लिए प्रार्थना की।
Advertisements