जमशेदपुर : भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष को ट्वीट कर मांग की है कि गंगा की रक्षा के लिए 5 बार तपस्या (अनशन) करने एवं अपने प्राणों की आहुति तक दे देने वाले स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद (प्रोफेसर डी. अग्रवाल) को मरणोपरांत ‘पद्म विभूषण’ सम्मान उनके परिवार के व्यक्ति के हाथों में प्रदान किया जाए।
मांग करने वालों में श्री पोद्दार के अलावे ए. के. जिंदल, बिदेह नंदिनी चौधरी, शालिनी सोंथालिया, सीमा पांडेय, मधु सिन्हा, अनिता झालीवाल, सुखेन मुखोपाध्याय, रवि शंकर झा, पुष्पेंद्र सिसोदिया, डॉ० आकांक्षा चौधरी, ओमप्रकाश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, मणि बेन द्विवेदी, निशा वाणी, प्रियंका अग्रवाल, शिल्पा गुप्ता, किरण कुमारी ‘वर्तनी’, आरती श्रीवास्तव, डॉ० आर. एस. अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, एस. एन. पांडेय, सुनील कुमार खेतान, राधा सोनी, किरण शर्मा, आलोक कुमार सिंह, बिमल कुमार लच्छीरामका, दीपक जैन, जसवंत मईडा, निशा नागेलिया, मधु पांडेय आदि के नाम भी मुख्य रूप से सम्मिलित है।
श्री पोद्दार ने बताया कि स्वामी ने अपनी वसीयत में तेरहवीं, बरसी जयंती आदि ना मनाने का उल्लेख किया है। इसीलिए शनिवार को जयंती नहीं मना कर श्रद्धांजलि स्वरुप उनको ‘पद्म विभूषण’ सम्मान प्रदान किए जाने की मांग की गई।
Advertisements