जमशेदपुर : विधायक सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि व भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के प्रवक्ता आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा बिष्टुपुर डायगनल रोड में स्थानीय व्यापारियों एवं दुकानदारों पर लाठीचार्ज करने की कृत्य की घोर निंदा की है। श्री शाह ने कहा कि हाथ में तराजू बटकरा लेकर व्यापार करने वाले दुकानदारों पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर कारवाई करने के लिए अपराधियों जैसे व्यवहार किया गया और उनपर बर्बरतापूर्वक लाठी चलाई गई।
श्री शाह ने कहा की पुरा शहर अतिक्रमण कि जद में है. साकची बाजार में दिनोंदिन अतिक्रमण का दायरा बढता जा रहा है लेकिन जेएनएसी प्रशासन एक आँख में काजल और एक आँख में सूरमा लगाने का कार्य कर रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया जाएगा।
Advertisements