जमशेदपुर : जमशेदपुर में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तापमान 44 डिग्री पहुंच चुका है। एक तरफ आसमाना आग उगल रही है। तो दूसरी तरफ बिजली लोगों को रुला रहा है ।वही अब लोग अपना घर छोड़ डिमना लेक पहुंच चुके हैं। टोली बनाकर युवा डिमना लेक में डुबकी लगाते नजर आए। डुबकी लगाने के लिए पानी न हो तो जमशेदपुर में हाहाकार मच सकती है। कारण कि बिजली की आंख मिचौली और तापमान 44 डिग्री पहुंचना यह अपने आप में बड़ा खतरा का संदेश है ।हालांकि युवक जैसे तैसे डिमना लेक पहुंच दिन भर लेक में समय काट शाम को घर पहुंच रहे हैं ताकि लू न लगे और जान बची रहे।
Advertisements