जमशेदपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने घर पर मालिकाना ( कानूनी) हक हासिल करने के लिये बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बडा हनुमान मन्दिर ग्वालाबस्ती नीलडीह से खराब मौसम को चुनौती देते हुये जनजागरण जत्था दोपहिया तथा तीनपहिया बाहन से निकाला।
जो रामाधीन बगान, जेम्को, लझ्मीनगर, प्रेमनगर फुटबॉल मैदान, मनीफीट होते हुये ग्वालाबस्ती चौक पर समाप्त हो गया इस दरम्यान रास्ते के चौक चौराहे पर मालिकाना हक के लिये पोस्टर चिपकाया गया, पर्चे वितरित किये गये तथा सभा की गयी।
सभा मे वक्ताओ ने कहा कि जबतक हम बस्तीवासी अपने घर का कानूनी मालिकाना हक नहीं हासिल कर लेते है, तब तक हमारे घर के उजड़ने का खतरा बना रहेगा, पुनर्वास भी होगा तो वह हमे अधिकार के रुप में नहीं बल्कि उनकी मर्सी पर औपचारिक रुप से मिलेगा lअब समय आ गया है कि सभी बस्तीवासी एक होकर विधान सभा चुनाव के मौके पर अपने घर का मालिकाना हक की माग बुलन्द करे।
हम मिलकर अपने मिहनत के बल पर ऐसा वातावरण बनाये कि जमशेदपुर के इन तीनो विधान सभा का यह प्रमुख मुद्दा बन जाए आज के अभियान मे भाग लेने वाले प्रमुख ब्यक्ति थे. सिया शरण शर्मा, अशोक शर्मा, सतीश कुमार, शौरभ पाण्डेय, उमेश यादव, बीरचन्द प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, मनीष श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, मुन्ना मास्टर, विनय शर्मा, सूरज साहा, राजकुमार, संजय गुप्ता, राम बदन सिंह, जवाहर प्रसाद ,एमवीएन मूर्ति ,ओम प्रकाश जयसवाल, मनोज शुक्ला, प्रदीप अग्रवाल, कांति देवी, कमला देवी, छाया देवी, धनेश्वर, कांति देवी, संगीता शर्मा, निधि देवी इसके अलावा कई नौजवान तथा अभिभावक सैकड़ो की सांख्य में बस्ती वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।