जमशेदपुर : 23 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जमशेदपुर शहर के छोटे-बड़े सभी मंदिरों, अखाड़ा स्थल, कई विद्यालयों मे हिन्दू समाज द्वारा बल,बुद्धि, विवेक के दाता प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान के लिए पूजा पाठ, हनुमान चालीसा, मंगल आरती, सेवा शिविर, जागरण कार्यक्रम कर अपने भक्ति भाव को प्रकट किया, श्री हनुमान जन्मोत्सव को सफल बनाने मे हिंदु समाज के साथ साथ समवैचारिक हिंदु संगठन, मंदिर समिति, शहर के समस्त अखाडा समिति, राजनीतिक दलों ने बढ़चढ़कर सहभागिता दिखायी, जिसके लिए विहिप जमशेदपुर महानगर की ओर से समस्त संगठनों व समितियों को सफ़ल कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें।
शहर मे सैकडों मंदिरों मे विहिप श्रीरामोत्सव के बैनर तले विहिप बजरंगदल और समस्त आयाम के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के 13 प्रखंडों के अनेकों मंदिरों मे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, मंगल आरती, प्रसाद वितरण कर श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया जहां हिंदु समाज की बडी सहभागिता रही जमशेदपुर मे सफल और शांतिपूर्ण तरीके से श्री रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव मनाने और शहर मे हिंदू समाज को एकजुट कर सनातन धर्म की रक्षा और संस्कारी समाज निर्माण ही विहिप बजरंगदल संगठन का लक्ष्य है जिसके लिए भविष्य मे संगठन लगातार प्रयास करता रहेगा।
Advertisements