जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति द्वारा साक्ची श्री श्री हनुमान मंदिर बसन्त सिनेमा के सामने अर्धनिर्मित मन्दिर में बजरंगबली की पूजा अर्चना और भव्य आरती का आयोजन किया गया और लड्डू वितरण किया गया, आरती समापन के बाद सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि वर्षो से लम्बी काशी नगरी में नन्दी के प्रतीक्षा खत्म हुई और शिव भगवान की प्रतिमा मिलना पूरे सनातनी की जीत है और यह साबित होता है ईश्वरीय कार्य मे बाधाएं आएगी कठिनाइयां उतपन्न होंगे लेकिन सत्य की जीत होगी और यह जीत पूरे सनातनी की जीत हुई है साथ ही चिंटू सिंह ने कहा कि इस मंदिर निर्माण में भी बहुत बधाए उतपन्न हुई है यह भी मामला एसडीओ कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यहां मन्दिर निर्माण में विवाद उतपन्न करने वालो का कोई औचित्य नही और नाही कोई अधिकार है इसलिये सनातन उत्सव समिति और मन्दिर निर्माण समिति इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए जल्द ही मन्दिर निर्माण कराने को लेकर एक मुहिम के तहत आंदोलन करेगी। आरती में मुख्य रूप से वीर सिंह, अप्पू तिवारी, दसरथ शुक्ला, ललित राव, मुकेश सिंह, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, संजय सोना, आदित्य सिंह, संजय कुमार सुभम झा, अमृत सिंह, अरुण शुक्ला, सागर राय , समेत अन्य मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सनातन उत्सव समिति ने किया श्री श्री हनुमान मंदिर साकची में भव्य आरती
Advertisements