जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र शिव मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर में रहने वाली 20 वर्षीय अंजली कुमारी के अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि मृतका किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements