गिरिडीह : जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के बाघमारा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है. शनिवार सुबह बारात से लौट रही गाड़ी पेड़ से टकरा गयी, जिससे गाड़ी में बैठे पांच लोगों की मौत हो गयी. वही दो बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बारात से लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. वाहन की गति इतनी तेज थी कि पेट से टकराने के बाद उसमे बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके बाद, एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, दूसरे घायल की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गये. सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला.
इन लोगों की हुई मौत
इस घटना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (अल्पसंख्यक मोर्चा) के जिला उपाध्यक्ष असगर अंसारी के 31 नर्षीय भतीजे सगीर अंसारी के अलावा यूसुफ मियां गजोडीह (70 वर्षीय), इम्तियाज अंसारी (55 वर्षीय), सुभान अंसारी गजोडीह (35 वर्षीय) समेत पांच लोगों की मौत हुई है.