रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में पाइप लदे ट्रक ने पांच गाड़ियों में टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना रामगढ़ के चूट्टू पालू घाटी में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने जिन पांच गाड़ियों में टक्कर मारी है, उनमें एक बस भी है, वहीं दो चार पहिया वाहन और दो दोपहिया वाहन शामिल हैं. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट चुकी है. हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक में पाइप लोड थे। हादसे के बाद लंबे समय तक सड़क जाम रही, जिसे प्रशासन ने बाद में क्लियर करवाया।
बताया जा रहा है कि पाइप लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और देखते-देखते पांच गाड़ियों से उसकी टक्कर हो गई। घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाड़ी कैसे अनियंत्रित हुई और हादसे कैसे हुआ इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सड़क से जाम हटाने के लिए भी क्रेन बुलाई गई, जिससे गाड़ियों को किनारे लगाया जा रहा।