लोहरदगा : लोहरदगा-चंदवा सड़क पर महुआ टोली के पास टर्बो ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में कुजरा गांव निवासी 40 वर्षीय बाइक सवार अशोक साहू की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी अनुसार अशोक साहू होंदगा गांव रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही कुजरा मेन रोड में मकान बनाकर रह रहा था. अशोक साहू आर्मी का जवान था. कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर अपने घर आया था. वह ड्यूटी पर जाने के लिए टिकट बुक कराने लोहरदगा स्टेशन आ रहा था. इसी बीच दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिस ने टर्बो ट्रक को जब्त कर लिया है.
Advertisements