जमशेदपुर : विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. वर्तमान पंचम विधानसभा का यह अंतिम बजट सत्र होगा. वहीं, चंपाई सोरेन सरकार का यह पहला बजट होगा. 27 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट रखेगी.दो मार्च तक चलनेवाले बजट सत्र में तीन दिनों तक बजट पर चर्चा होगी. इससे पूर्व सदन में पहले दिन सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. वर्तमान बजट सत्र में सात कार्य दिवस होंगे. बजट सत्र को लेकर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सभी पार्टियों के विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम सहित कई विधायक पहुंचे थे. बैठक में सत्र के सफल संचालन के लिए स्पीकर ने पक्ष-विपक्ष से सकारात्मक सहयोग मांगा. इधर, बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष ने तैयारी कर ली है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने बैठक कर सदन को लेकर रणनीति बनायी. विपक्ष के हमले का एकजुट होकर जवाब देंगे. मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक जुटे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.