नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने चर्चाओं के अनुरूप ही मंगलवार को संगठन में बड़े बदलाव करते हुए झारखंड समेत 4 राज्यों में पार्टी के नये अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को दीपक प्रकाश की जगह पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में पी पुरंदेश्वरी, पंजाब में सुनील जाखड़ और तेलंगाना में जी किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि वहीं राजेंद्र एटिला को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को सभी प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की।
इस संबंध में जारी चिट्ठी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा संबंधी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से कई।प्रदेशों के भाजपा अध्यक्षों को बदलने की चर्चा हो रही थी. लोकसभा और राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर ये बदलाव किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ और राज्यों में पार्टी अध्यक्ष बदले जा सकते हैं. इस संबंध में 7 जुलाई को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उत्तरी क्षेत्र के राज्यों की बैठक होनी है, जिसमें 13 राज्यों की बैठक बुलाई गई है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात और दमन दीव, दादर नगर हवेली शामिल हैं. बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश सीआर पाटिल भी बैठक में हिस्सा लेंगे।