सरायकेला : जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलगम स्टील प्लांट में शुक्रवार तड़के सुबह 3:30 बजे एसएमएस प्लांट में ब्लास्ट का मामला सामने आया है. बताया जाता है इस दुर्घटना में कुछ मजदूर भी घायल हुए हैं. एसएमएस प्लांट ब्लास्ट मामले में कंपनी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी दुर्घटना या अनहोनी से इनकार किया है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि ब्लास्ट संबंधित कोई जानकारी इन्हें प्राप्त नहीं है. जबकि ब्लास्ट में एक मजदूर के आंख में चोट लगने समेत अन्य के घायल होने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी पुष्टि कंपनी प्रबंधन की ओर से नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि अमलगम स्टील प्लांट में अधिकांश ठेका मजदूर काम करते हैं ऐसे में कंपनी के सुरक्षा मानकों पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
Advertisements