रामगढ़ : पतरातू थाना क्षेत्र में तालातांड स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान वे पेट्रोल पंप संचालक शमशेर का नाम ले रहे थे। हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
बाइक सवार दो बदमाश पेट्रोल पंप के मालिक शमशेर को खोजते हुए वहां पहुंचे और जब शमशेर नहीं मिले तो उन्होंने पांच राउंड गोलियां चलाईं। गोली चलाने के बाद बदमाशों ने वहां से एक व्यक्ति से बाइक छीनी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोगों के बीच दहशत फैल गई। माना जा रहा है कि लेवी को लेकर यह फायरिंग की गई है।
Advertisements