हजारीबाग : चित्रांश समाज एवं सामाजिक कार्यों के प्रति निष्ठा को देखते हुए अन्तरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के प्रधान महासचिव रितेश रंजन की अनुशंसा पर झारखण्ड प्रदेश कार्यकारणी का पूर्णगठन किया गया इस अवसर पर आई जी एम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सह निजी स्कूल कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान बिपिन कुमार को पुनः झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही जीतेन्द्र भूषण जी को झारखण्ड युवा प्रदेश अध्यक्ष और संजीव श्रीवास्तव जमशेदपुर को प्रदेश महासचिव मनोनीति किया है !
आपको बताते चलें कि हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ समाजसेवी बिपिन कुमार जो कि समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इनके द्वार से न सिर्फ कायस्थ समाज बल्कि सर्व समाज का कोई भी व्यक्ति निराश नहीं लौटता इसके अलावा समाज में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं उनके मनोनयन पर समाज के लोगों के अलावा इष्ट मित्रों शुभ चिंतकों प्रधान जी, दुष्यंत लखेहार, मोहन वर्मा विदिशा,अनिल कुमार वर्मा,निरुपमा सिन्हा,मदन कुमार,नीलिमा सिन्हा,सुनीता सिन्हा, नवल किशोर वर्मा, सिमा सिन्हा,पंकज भूषण,उपमा सिन्हा,अजय कुमार,संजय, विनीता,काशी,पंकज,आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है !वहीं यह भी बताया गया कि यह पद पूर्णतया अवैतानिक है !और नियुक्त की तिथि से तीन वर्ष तक मान्य है राष्ट्रीय महासचिव रितेश रंजन ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बिपिन कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार सिन्हां के नेतृत्व में संगठन रूपी परिवार को मजबूती प्रदान करेंगे !एक परिवार एक समाज की संकल्पना को साकार करते हुए अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के विचारों को हर एक चित्रांश पहुंचाएंगे व समाज को संगठित कर अपने प्रदेश व राष्ट्र को शक्तिशाली बनाएंगे!कुलश्रेष्ठ परमपिता श्री चित्रगुप्त भगवान आपको इस कार्य में सफलता प्रदान करें!