RAMGARH : रामगढ़ जिला पुलिस ने एक ट्रक पर मुढ़ी व सोयाबीन की बोरी में छिपाकर रखे करीब 19 क्विंटल नशीला पदार्थ डोडा जब्त किया है. जब्त डोडा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है. यह जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रक संख्या पीबी 23टी 1707 से 19 क्विंटल डोडा मुरही और सोयाबीन की बोरियों में छिपाकर हजारीबाग, रामगढ़ के रस्ते पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांडू के हेसागढ़ा में छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस को देख ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गए. डोडा व सोयाबीन का कलर लगभग एक समान होता है. लिहाजा सोयाबीन में मिक्स कर डोडा की तस्करी की जा रही थी।
एसपी ने बताया कि ट्रक की तलाशी लेने पर डाला में सफेद रंग की कुछ प्लास्टिक की बोरियों में मुढ़ी व कुछ में में डोडा और सोयाबीन बड़ी मिक्स कर रखा हुआ मिला. ट्रक की केबिन वाहन के कागजात, चालक के डीएल की छाया प्रति, एक बिना सिम कार्ड का कीपैड मोबाइल व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. डोडा व अन्य सामान सहित ट्रक को जब्त कर ट्रक मालिक सविता पॉल, चालक जसंत पाल व अज्ञात लोगों के विरुद्ध मांडू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी फौजान अहमद, मांडू के पुलिए निरीक्षक सुरेश लिंडा, मांडू थाना प्रभारी रामप्रवेश पासवान, डीसीबी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक (कार्यालय) दिगम्बर पाण्डेय, एएसआई दिलीप पासवान व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।