BREAKING : NH 220 पर तीन किलोमीटर तक सड़क का हाल खस्ताहाल.. ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन… कहा सांसद जवाब दो हमने आपको 10 साल दिया बदले में आपने दिया सिर्फ… बदहाल सड़क और धूल माटी…. आखिर क्यों…. देखें VIDEO 📸
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पोटका स्थित हेसड़ा से पालीडीह तक तीन किलोमीटर NH-220 सड़क का हाल काफी खराब होने के विरोध में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा NH 220 सड़क बदहाल होने से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद विद्युत वरण महतो को हमने दस साल दिया लेकिन इसके बावजूद नेशनल हाईवे सड़क बदहाल है. जगह-जगह पर बड़ा-बड़ा गड्ढा बन चुका है, जिसके कारण ग्रामीण लोगों एवं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है. सड़कों पर भारी पॉल्यूशन हो रहा है. जिसके कारण लोग न कपड़ा सुखा पा रहे हैं न ही खाना खा पा रहे हैं, क्योंकि हर जगह धूल ही धूल नजर आ रहा है।
जो करेगा क्षेत्र का विकास उसी को मिलेगा वोट….
इस दौरान ग्रामीण हिमांशु सरदार ने कहा कि इस बार हमारा वोट विकास के नाम पर होगा जो क्षेत्र का विकास करेगा उसी को हम लोग वोट देंगे. सांसद विद्युत वरण महतो ने हम सबों को सिर्फ ठगने का काम किया है. 10 साल में उन्होंने सड़क बनाने का कई बार आश्वासन दिया मगर सड़क का हाल बद से बदत्तर बना हुआ है. हेंसड़ा से पालीडीह तक का सड़क पूरी तरह से 3 किलोमीटर बदहाल की स्थिति में है. इस मौके पर हिमांशु सरदार, मालती सरदार, मुन्नी सरदार, हरीश सरदार, सीताराम सोरेन, मनीराम सरदार, हरिश्चंद्र हांसदा, सीताराम हेंब्रम, सुशील हांसदा आदि उपस्थित रहे।