हजारीबाग : हजारीबाग शहर के खिरगांव बाकर गली में अपराधियों ने 10 अप्रैल की रात खिरगांव नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार (22) की हत्या कर दी. शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने युवक का शव परिजनों को सौंप दिया. इससे पहले हत्या के विरोध में परिजन और मुहल्लेवासियों ने शुक्रवार सुबह खिरगांव चौक पर प्रदर्शन करते हुए हजारीबाग-चतरा रोड को जाम कर दिया. करीब छह घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर दोपहर 2 बजे जाम खत्म कराया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की बहन लक्ष्मी देवी ने बताया कि गुरुवार रात 8:00 बजे प्रभात अपने दोस्त कृष्णा कुमार के साथ घर से स्कूटी से निकला था. आधे घंटे बाद मोबाइल पर सूचना मिली कि प्रभात खिरगांव के बाकर गली में खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।
रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने प्रभात के दोस्त कृष्णा कुमार से भी पूछताछ की. उसने बताया कि घर से बाकर गली पहुंचने पर प्रभात ने उससे स्कूटी रोकने को कहा. उसने कहा कि उसे मैडम से बात करनी है. इसके बाद प्रभात को वहीं छोड़ कृष्णा अपने घर चला गया. मृतक के भाई प्रताप कुमार ने बड़ा बाजार थाना ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।