जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद झारखंड प्राँत 16 अगस्त से 18 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यसमिति बैठक कोडरमा , झुमरीतिलैया, शिववाटिका मे विहिप प्रांत अध्यक्ष माननीय चंद्रकांत रायपत जी के अध्यक्षता मे संपन्न हुई. बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय, विभागीय और 28 जिलों से अधिकारीगण व कार्यकर्तागण भाग लेने पहुंचे, तीन दिवसीय चले प्रांत कार्यसमिति बैठक मे विहिप के केंद्रीय अधिकारीगण माननीय अम्बरीष, जगन्नाथ शाही और पद्मश्री डाॅ आर. एन. सिंह का मार्गदर्शन सैकडों कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
1964 मे विहिप के स्थापना के कारणों व मूल लक्ष्य से आरंभ होकर 1992 मे हिंदू समाज के एकजुट आंदोलन ने ही अयोध्या मे श्रीराम मंदिर आंदोलन को सफल बनाने हेतू विवादित बाबरी ढांचा को गिराया और 22 जनवरी 2024 मे अयोध्या मे प्रभू रामलला की स्थापना की गई यह सनातन धर्म के उत्थान और पुनर्स्थापना के मार्ग मे पहला पडाव हिंदूओं ने त्याग और बलिदान से प्राप्त किया , वर्तमान मे भारत माता की भूमि को खंडित करने के लिए हिंदूओं को जाति मे बांटने के लिए देश और सनातन धर्म विरोधी शक्तियां तरह तरह के षडयंत्र कर हिंदूओं की एकता को कमजोर करने का निरंतर कार्य कर रही है।
हमारे लिए चुनौतियां पहले से ज्यादा बढ गई है और इन चुनौतियों से निपटने के विचार विमर्श कर, जातियों को एकजुट कर हिंदुत्व की शक्ति को मजबूत बनाना, हिंदूओं को शत्रुबोध का आभास कराना तथा नये पीढी को समाप्त होते परंपराओं और संस्कार की ओर ध्यान दिलाने के लिए संगठन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के विचार मे परिवर्तन लाने के कार्य को ज्यादा बल दिया गया।
बैठक के अंतिम दिन समापन सत्र के दौरान आगामी कार्यक्रम, विहिप स्थापना दिवस की योजना तथा जमशेदपुर महानगर मे रहने निवास करने विहिप के अधिकारियों के दायित्व मे परिवर्तन कर संगठन को मजबूती देने का कार्य किया गया. विहिप के नवीन दायित्व अनुसार जनार्दन पांडेय को प्रांत बजरंगदल सह संयोजक, अरूण सिंह को सिंहभूम विभाग सहमंत्री, दीपक बजरंगी को बजरंगदल जमशेदपुर महानगर सहसंयोजक, प्रवीण सिंह मौर्या को बजरंगदल सहसंयोजक, सविता सिंह को मातृशक्ति प्रमुख, संगीता दास को दुर्गावाहिनी सह संयोजिका, मनीष सिंह को सह सेवा प्रमुख, आशुतोष काबरा को विशेष संपर्क प्रमुख, समरेश मिश्रा को प्रचार प्रसार सह प्रमुख, सुनील शाह को गौरक्षा सह प्रमुख, विशाल मिश्रा को सत्संग सहप्रमुख के पद पर घोषणा की गई।