गिरिडीह : सीएम चंपाई सोरेन ने आज गिरिडीह में लगभग 587 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
गिरिडीह के नगर भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न विभागों की कुल 156 योजनाओं का शुभारंभ किया। जिसमें 99 योजनाओं का शिलान्यास और 57 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में सीएम के अलावा मंत्री हफीजुल हसन, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा समेत वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार लगातार राज्य के गरीबों के विकास के लिए कार्य कर रही है। सीएम ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई।
Advertisements