पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा शारदीय नवरात्र की सप्तमी के अवसर पर पाकुड़ शहरी क्षेत्र एवं प्रखण्ड पाकुड़ क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया। साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारियों ने समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम से भी शहर में विधि व्यवस्था संधारण का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बैंक कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, कालिकापुर, बाहिरग्राम, नवीनगर, चांदपुर, झिकरहट्टी, ईलामी एवं गगनपहाड़ी आदि पूजा पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान काफी सुरक्षा बल मौजूद थे। साथ ही सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखे, श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए, पार्किंग स्थलों में ही श्रद्धालु वाहन लगाये , जिससे आवागमन सुगम बना रहे। उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9262998612 पर किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। उन्होंने समस्त जिलावासियों से सौहार्द्रपूर्ण एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग की अपील किया। वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बड़े पूजा पंडालों में पूजा समितियों द्वारा महिला-पुरूष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार निर्धारित किया गया है। महिला पुलिस बल, पेट्रोलिंग टीम व वॉलंटियर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, श्रद्धालुओं से भी अपेक्षा है कि विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
डीसी- एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का बाइक ड्राइव करते हुए लिया जायजा, दिया निर्देश, हर गतिविधियों पर है पुलिस की पैनी नजर
Advertisements