दुमका : एसएसबी जवान प्रमोद कुमार की इलाज के दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई। वह बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार 15 दिनों की ट्रेनिंग के लिए प्रमोद कुमार रांची से दुमका के विजयपुर स्थित एसएसबी कैंप पहुंचा था। जवान 15 जून को एसएसबी कैम्प पहुंचा था। बीते 16 जून को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। तेज बुखार की शिकायत पर उसका इलाज कैम्प में शुरू हुआ। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर शनिवार को उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महज एक घंटे के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के दुमका पहुंचने पर शव उसके पैतृक गांव भेजा जायेगा।
Advertisements