जमशेदपुर : शहर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क के जयंती सरोवर में मछलियां मृत पायी गई हैं. लगातार मछलियों की हो रही मौत से टाटा स्टील का जुस्को प्रबंधन भी सकते में है. इसको लेकर जुस्को द्वारा बताया गया कि मछलियों की मौत के मामले में मेडिकल टीम जांच कर रही है. हालांकि यह भी संभावना है कि बढ़ते तापमान के कारण मछलियों की मौत हो रही है. सोमवार को जांच के लिए रांची से टीम शहर पहुंची है. जांच टीम ने पानी का सैंपल लिया है. और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कदम उठाया जाएगा।
Advertisements