बारियातू/कुतुबुद्दीन : प्रखंड का दौरा करते हुए बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने दो युवकों के असामयिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा है।
पूर्व मंत्री ने पहले साल्वे पंचायत के रेंची गांव में जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर यादव के 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार यादव की अचानक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। इसके बाद, इटके ग्राम स्थित कटहलटोला निवासी हाइवा चालक सुबेन्द्र उरांव (24)पिता लाटो उरांव की बालूमाथ में हुई सड़क दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी। उनके परिवार से भी मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
पूर्व मंत्री ने दोनों परिवारों के साथ दो मिनट का मौन रखकर युवकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,हम हर परिस्थिति में आपके साथ हैं। जेएमएम की सरकार डराज्य के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है।
शोक प्रकट करने के बाद, बैद्यनाथ राम ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा और पार्टी जनता के हितों के लिए लगातार काम कर रही है।
इस दौरान जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लवकुश यादव,टोंटी पंसस मो होजैफा,फुलचंद गंझू, शशी कुमार सिंह, लाल आशीष नाथ शाहदेव,बिरेन्द्र पासवान, मो सालिम, कामेश्वर भोगता समेत अन्य स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।