गढ़वा : जिले के रंका थाना क्षेत्र के भलुआनी ग्राम के गोता टोला में गुरुवार को एक पति ने कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. जानकारी मिलने पर रंका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
घटना के संबंध में मृतका बेबी देवी के ससुर तेजू सिंह ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि गुरुवार की अहले सुबह पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर काफी झगड़ा हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि रामजन्म सिंह ने पत्नी बेबी देवी पर कुदाल से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने रंका थाना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुहागिन सोरेन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या में प्रयुक्त कुदाल सहित अन्य सामग्री को बरामद कर लिया है.
थाना में हत्या का मामला दर्ज
रंका थाना पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर कांड संख्या 38 के तहत बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस अभियुक्त रामजन्म सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
शराब पीने से मना करने पर हुआ था विवाद
परिवार के लोगों का कहना है कि मृतका का पति शराब पीने का आदि था. वह अपनी मजदूरी के सारे पैसे शराब पीने में खर्च कर देता था. जिसे लेकर पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा होता था. बुधवार रात में भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. अहले सुबह पति ने गुस्से में आकर घर में रखे कुदाल से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई. उसके बाद आरोपी घर से फरार हो गया.
गुरुवार सुबह जब बच्चों की नींद खुली तो मां की लाश देखी. बच्चों ने इसकी जानकारी अपने दादा-दादी को दी. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने रंका थाना को घटना की सूचना दी. इधर, गांव के लोगों ने मृतका के माता-पिता को फोन कर घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद मायके के लोग भलुआनी पहुंच गए हैं.
आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारीः एसडीपीओ
इधर, घटना को लेकर रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पति ने पत्नी की कुदाल से वार कर हत्या कर दी है. प्रथम दृष्टया पति-पत्नी में आपसी विवाद का मामला लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.